एक राह मंजिल की और

WELCOME MY BLOG

29/08/2015

अपना एमोजी कैसे बनाते है ! emoticons kaise bnate hai !

emoticons kaise banate hai 
अपना emoticons कैसे बनाते है

Emoji/emoticons
: किसी भी सोशियल site पर chat करते समय आप emoji का प्रयोग करते है! किसी भी शब्द को ना लिखने के लिये उसका emoji send कर देते  है.अगर आप गुस्से मे.खुश है.नराज है. हँस रहे.या रो रहे है! ऐसे हजारो emojis को आप  use करते है 😃😂😅😋😏😜😷
 करोड़ों इंटरनेट यूजर आज कल लिखने के बजाय इमोजीस यानी स्माइली का इस्तेमाल करते हैं. यह ज्यादातर मामलों में समय बचाने के लिए किया जाता है!




आज हम लोग पेन्सिल कागज  की जगह स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते हैं वक्त के साथ विषय भी बदल गया है. प्रचीन चित्रों के बदले अब हम कॉमिक आकृति, जैसे hug. flowers.heart. बस. ट्रेन. आदि का इस्तेमाल करते हैं ये छोटे छोटे चिह्न अब हर जगह उपलब्ध है. इन्हें इमोजीस या फिर इमोटिकॉन कहा जाता है, जो चेहरे की अभिव्यक्ति जाहिर करते हैं. इमोजी हर जगह मौजूद हैं.


Social site .चैट एप्स में भी इमोजी का इस्तेमाल अधिक  होता है. व्हाट्सएप के अलावा सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक.ट्विटर google+ आदि. में भी बड़े पैमान पर इसका इस्तेमाल हो रहा है.
सिर्फ एप्पल के आईफोन में ही दो करोड़ से ज्यादा बार इमोजी डाउनलोड किए गए हैं. बहुत से स्मार्टफोनों में एक हजार से ज्यादा स्माइली आइकन उपलब्ध हैं. स्मार्टफोन या फिर चैट एप में पारंपरिक स्माइली वाले चेहरे से लेकर  चुलबुले चेहरे वाले आइकन मौजूद हैं ! इसके साथ साथ हम अपने चेहरे का भी एमोजी बना सकते है ! या कोई भी एमोजी बनाकर share कर सकते है !

जानते है emojis/emoticons कैसे बनाते है !!
Step1: सबसे पहले आपको किसी website पर जाना होगा जो own emoji create करती हो ऐसी बौहत सी वेबसाइटें है जिनमे से एक

www.emojicrack.com

सबसे आसन तरीका है आपको अपने स्मार्टफोन मे एक app download करनी होगी !- 

यहाँ click करके! app Download कीजिये !! click here

Step2:- app को install करने के बाद open करके start पर click kroकरो !!

3:-
 आप कोई clip select कर सकते है जिस प्रकार का  emoticons आपको बनाना है किसी एक को select करो

इसमे अनेक फीचर्स है जो आपको use करने है !
body
hands
mouths
Eyes
text
color & more

4:- आप कोई भी otions use कर सकते है मे फ़िर से बताना चाहूंगा आप जिस तरह का एमोजी बनाना चाहते है उनका इस्तेमाल करे ! जैसे !


मैने कूछ क्लिप चुने है  eyes. mouths आप कोई चुन सकते है
इनको सही Positions मे सेट करना होगा !

5:-


आपका एमोजीस बन चुका है इसी प्रकार से आप कोई भी अपनी पसंद का emoji बना सकते है!- ये सिर्फ एक demo है !
इस प्रकार से आप बहुत से अलग अलग emoticon बना सकते है !

पढ़े ! एक mobile मे दो whatsapp कैसे चलाते है ! click here

  

पढ़े ! blog website बनाओ 5 मिनट मे !! click here

0 comments:

Post a Comment

Apna comment kre @!!

Ad

Copyright © safalway. Powered by Blogger.

Subscribe Here

Facebook